भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है, जिनमें रिश्तों की मजबूती और परिवार के महत्व का प्रतीक होते हैं एक ऐसा ही प्रमुख त्योहार है “रक्षा बंधन” जिसमें भाई बहन के आपसी प्यार और सम्मान का प्रतीकात्मक बंधन होता है।
रक्षा बन्धन कब बांधे और समय:
इस वर्ष, रक्षा बंधन की पुर्णिमा तिथि 18 रात 19 अगस्त 2024 को प्रात: 3बजकर 05 मिनट बजे से प्रारंभ होकर 19 अगस्त 2024 के रात्री 11:56 बजे तक चलेगी। यह पवित्र त्योहार “भद्रा” तिथि में पड़ता है, जो प्रातः 19 अगस्त को भद्रा प्रातः 3:05 से आरंभ हो जाएगी और दोपहर 01: 33 मिनट तक रहेगी। मकर राशि में जब चंद्रमा होते हैं तो उपरोक्त शास्त्रीय वचन के अनुसार भद्रा का निवास पाताल में होता है । स्वर्ग औरपाताल में जब भद्रा होती है तो पृथ्वी पर उसका कोई प्रभाव नहीं होता है। इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
अधिकांश विद्वान भद्रा रहित मुहूर्त को ही रक्षा बंधन के लिए श्रेष्ठ मानते है।अतः शंका न् करे।भद्रा दिन में 1:33 परसमाप्त होगी।
अतः सबसे शुभ समय जिसमें चर, शुभ,अमृत वेला युक्त मुहूर्त होगा 1:46 से शाम 7:00बजे तक रहेगा।
कुछ आवशयक परिस्तिथि में 19 अगस्त में प्रात: 9 बजकर 51से 10:54 तक बांध सकते है यह ही शास्त्र समत है
पुजन कैसे करे ?
पहले रखी को भगवान के चरणों में अर्पण करे । फिर बहन अपने भाई की पूजा करती हैं और उसकी मुख्यता के साथ उसके खुशियों की कामना करती हैं। यह पूजन बहन की ओर से भाई के लिए प्रेम और सम्मान की भावना को दर्शाने का एक तरीका होता है। इसपूजन में बहन भाई की कलाई पर रोली, चावल और तिलक डालती हैं और फिर उसे बंधती हैं। इसके साथ ही, वे उसेआशीर्वाद देती हैं कि उसका भविष्य सुरक्षित और समृद्धि से भरपूर हो। यह पूजन उनके आपसी रिश्ते कीमहत्वपूर्णीयता को दिखाता है और एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान का प्रतीक बनता है।
रक्षा का अर्थ:
“रक्षा” शब्द का अर्थ होता है सुरक्षा और रक्षाबंधन का यह मतलब होता है कि भाई अपनी बहन की सुरक्षा का प्रतिज्ञा करता है और बहन भाई के साथ हमेशा खड़ी रहने का वचन देती है। यह एक ऐसा पवित्र बंधन होता है जिसमें प्यार, सम्मान, और सहानुभूति की भावना समाहित होती है।
त्योहार का महत्व:
रक्षा बंधन के इस पवित्र त्योहार के दौरान, भाई-बहन एक-दूसरे के साथ विशेष समय बिताते हैं। भाई बहन के बीचप्यार और सम्मान की भावना को मजबूती से दिखाता है जब बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा बंधती है। यह बंधनउनके आपसी रिश्ते को और भी गहरा और मजबूत बनाता है।
उपहार और आदतें:
रक्षा बंधन के इस खास मौके पर, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। यह उपहार प्यार और सम्मान की भावना कोदर्शाते हैं और उनके आपसी बंधन को मजबूती देते हैं।