Sunday 31 March 2024

जाने अपने नाम राशि के मुताबिक कैसा रहेगा अप्रैल मास 2024 मास।

 


 मेष राशि चू चे चो ला ली लू ले लो अ 


मंगल शनि का योग एकादश 

भाव में होने से व्यर्थ की भागदौड़ मानसिक तनाव निकट बंधुओं से मतभेद एवं चोट आदि का भय रहेगा सोची योजनाओं में बाधाओं का सामना रहे 23 तारीख़ के बाद धन आगमन के साधनों में कमी  मानसिक तनाव एवं क्रोध अधिक रहे । 


वृष राशि ई ई उ ए ओ वा वि वू वे वो


मास आरंभ से ही अकस्मात धन लाभ के साधन बनेगे परंतु ख़र्च भी अधिक रहेगा ।  वाहन आदि सुख सुविधाओं एवं मनोरंजन कार्यों पर ख़र्च अधिक होगे । तारीख़ 24- से खर्च अधिक  बढ़ते जाएंगे । 


मिथुन राशि का की कू    के को 


 बुध  लाभ स्थान में होने से व्यापार में लाभ तथा उच्च प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बनेंगे । तारीख़ 9 के बाद मानसिक अस्थिरता तनाव रहेगा । परिवार में घरेलू उलझने उत्पन्न होगी । परंतु कार्य व्यवसाय में गुज़ारे योग्य धन प्राप्त होता रहेगा । 


कर्क राशि ही हू हे हो डा डी डू डे डो


निकट बंधुओं से ही विरोध रोग एवं शत्रु भय तथा आर्थिक उलझनों का सामना रहेगा  । व्यर्थ की यात्रा की परेशानी उठानी पड़ेगी । 


सिंह राशि मा मी मू मे टा टी टू टे


13 तारीख़ से ही स्वास्थ्य में ख़राबी एवं पिता से कुछ मतभेद रहेंगे यदि यद्यपि व्यवसाय  में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे  । परंतु घरेलू उलझनों के कारण मन परेशान रहे तारीख़ 14 से मैं भाग्यउन्नति के अवसर प्राप्त होंगे । 


कन्या राशि टो पा पी पू    पे पो


मास के आरंभ में ही आय कम ख़र्च अधिक होंगे चिंता रहेगी । अत्यधिक कठिनाई से निर्वाह योग्य धन के साधन बनेगे । परन्तु पुरुषार्थ द्वारा उन्नति व लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । संक्रांति से वैशाख माहात्म्य  का पाठ तथा सूर्य की उपासना  करना शुभ रहेगा । 


तुला राशि रा री रू रे रो ता ती तू ते


व्यवसाय में आंशिक लाभ एवं बिलास आदि कार्यों पर धन खर्च  होगा । क्रोध एवं उत्तेजना से कोई बना हुआ कार्य बिगड़ने की योग है । आर्थिक उलझनों के कारण मन में तनाव हुआ चिंताएं रहेगी उत्तरार्ध भाग चुनौतीपूर्ण खर्चीला होगा । 


वृश्चिक राशि तो ना नी नू नै नो या ती यू


धनलाभ कम तथा घरेलू उलझनों के कारण मानसिक तनाव रहेगा । परिवार में मतभेद पिता का स्वास्थ्य परेशानी एवं कुछ निजी समस्याओं का सामना रहेगा । 22 तारीख़ के बाद सन्तान लाभ संबंधी चिंता रहेगी  । 


धनु राशि ये यो भा भी भू धा पा  भे


कुछ उत्साह वर्धक स्थितियां बनेगी । अकस्मात् लाभ तथा संतान सुख में वृद्धि होगी ।  भूमि सवारी आदि क्र्रयविक्रय की योजना भी बनेगी धर्म कर्म में भी रुचि रहेगी । 


मकर राशि भो जा जी खी खू खे खो गा गी


 विवाहित जीवन में मतभेद दूर होगा तो धन लाभ एवं उन्नति के लिए पर्याप्त अवसरों के बावजूद समुचित लाभ नहीं उठा पाएंगे ।  परंतु कुछ बिगड़े कार्यों में सुधार एवं समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी  । 


कुंभ राशि गू गे गो सा सी सू से सो दा


23  तारीख़ से क्रोध अधिक मानसिक तनाव तथा निकट बंधुओं के साथ मतान्तर  पैदा होने के संकेत हैं । आय कम  और ख़र्च अधिक रहेगा । विदेश संबंधी कार्यों में प्रगति होगी । 


मीन राशि दि दु   ‌‌ दे दो चा ची


 मास आरंभ में उच्च प्रशिक्षित लोगों से संपर्क एवं लाभ के अवसर मिलेंगे । 13 तारीख़ की रात से  पारिवारिक सदस्यों में मतभेद एवं तकरार के हालात बनेंगे ।  व्यर्थ की भागदौड़ एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में भी आशा अनुकूल लाभ में कमी रहेगी ।

Monday 25 March 2024

जाने अपने नाम राशि के मुताबिक कैसा रहेगा मार्च मास 2024 मास।

 


मेष राशि चू चे चो ला ली लू ले लो अ 


तारीख़ 14 तक मंगल उच्च राशि गत रहने से कुछ बिगड़े काम बनेंगे आय के साधनों में सुधार व्यवसाय संबंधी कोई नवीन योजना बनेगी तारीख़ 15 से मंगल शनि योग होने से स्वास्थ्य में विकार शरीर कष्ट  तथा आर्थिक परेशानियाँ का सामना रहेगा ।


वृष राशि ई ई उ ए ओ वा वि वू वे वो


तारिक़ 7  से शुक्र शनि के साथ कुंभ राशि में होने से निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे ।परंतु ख़र्च भी बढ़ चढ़कर रहेंगे व्यस्तता अधिक रहे ,क्रोध पर नियंत्रण रखें । 


मिथुन राशि का की कू    के को 


बुध 6  तारीख़ तक 9 स्थान पर होने से लाभ हव उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे । तारीख़ 7से 25 तक बुध  मीन राशि में आने से स्वास्थ्य हानी अत्यधिक तनाव एवं बनते कार्यों में अर्डचने पैदा होगी । आर्थिक घरेलू उलझनें बढ़ेंगी । 


कर्क राशि ही हू हे हो डा डी डू डे डो


तारीख़ 14 से ही मंगल की दृष्टि रहने से ही क्रोध एवं उत्तेजना बढ़ेगी वाहन आदि सावधानी से चलाना चाहिए आँखों में कष्ट एवं सिर दर्द से परेशानी हो तारीख़ 15 से मंगल अष्टम  शनि युक्त रहने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना रहे गुप्त रोग का भय रहे ।


सिंह राशि मा मी मू मे टा टी टू टे


सूर्य शनि मंगल और गुरू आदि ग्रहों की दृष्टियां रहने से व्यावसायिक एवं पारिवारिक उलझनें तथा व्यवस्ततांएं  रहेगी । वृथा  भाग दौड़ धनलाभ मान सम्मान में वृद्धि होगी किंतु क्रोध एवं जल्दबाज़ी में किए गए कार्यों से नुक़सान हो सकता है सावधानी बरतें। 


कन्या राशि टो पा पी पू    पे पो


आय के साधनों में मामूली वृद्धि होगी स्त्री व संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने के योग हैं तारीख़ 7 से बुद्ध नीच राशीगत  रहने से पारिवारिक एवं व्यवसायिक उलझनों के कारण मन अशांत रहेगा स्वास्थ्य में ख़राबी तथा चोट आदि का भय रहेगा


   तुला राशि रा री रू रे रो ता ती तू ते


मास आरंभ में रुके हुए कार्यों में कुछ सफलता प्राप्त होगी निर्वाह योग्य धन प्राप्ति के साधन बनेंगे व्यवसाय में संघर्ष पूर्ण परिस्थितियों का सामना रहेगा घरेलू उलझनो से तनाव रहेगा । 


वृश्चिक राशि तो ना नी नू नै नो या ती यू


किसी नवीन कार एक की योजना बनेगी मान सम्मान में वृद्धि पराक्रम एवं उत्साह में बढ़ोतरी उच्च प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क लाभकारी रहेंगे तारीख़ 15 से अचानक ख़र्चो में वृद्धि एवं घरेलू परेशानियों का सामना होगा।


धनु राशि ये यो भा भी भू धा पा  भे


गुरु की दृष्टि के प्रभावस्वरूप वृद्धसज्जनों के सहयोग एवं परिश्रम के बाद धन लाभ व उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे । परंतु परिवार में संतान संबंधी चिंता मन अशांत एवं असंतुष्ट रहेगा । उत्तरार्ध भाग में हालात बदलेंगे ख़र्च अधिक एवं मनोरंजन आदि कार्यों में ध्यान रहेगा । 


मकर राशि भो जा जी खी खू खे खो गा गी


उच्च प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बढ़ेगे।  परंतु अनावश्यक दौड़ धूप एवं आकस्मिक धन का अपव्यय अधिक होगा तारीख़15  से मंगल शनि योग से ही परिवार में मतभेद भी रहे क्रोध अधिक स्वभाव में तेज़ी एवं उत्तेजना स्वास्थ्य परेशानी के योग है । 


कुंभ राशि गू गे गो सा सी सू से सो दा


यद्यपि  कार्यक्षेत्र में स्थिति असंतोषजनक रहेगी ।परंतु अत्यधिक परिश्रम के पश्चात निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति होगी।  स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रहे महीने के अंत में कुछ भी बड़े कामों में सुधार एवं पारिवारिक सहयोग से कुछ कार्य  बनेंगे । शनिवार को पीपल के प्रदक्षिणा करना लाभप्रद रहेगा ।


मीन राशि दि दु   ‌‌ दे दो चा ची


शनि साढ़ेसाती होने से आयी कम व खर्च अधिक रहेगा।  व्यर्थ की भागदौड़ और फ़िज़ूलख़र्ची बढ़ेगी धन हानि एवं स्वास्थ्य नरम होगा बनते कामों में बिघ्न  उत्पन्न होते रहेंगे।  तारीख़ 14 से ही सूर्य राहु का योग बन जाने के कारण क्रोध उत्तेजना शत्रु भय रहेगा । परंतु निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेगे । 

जाने आपके नाम राशि के मुताबिक मई मास 2024 कैसा रहेगा

Monthly Horoscope - May 2024 मई मास 2024 का राशिफल https://youtube.com/shorts/KicqigAX_OY?...